विधायकगणों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सन-टू-ह्यूमन मेडिटेशन शिविर के आयोजन की इच्छा जताई
रायपुर। छोटे-छोटे प्रयोगों के माध्यम से जीवनशक्ति को विकसित करने एवं बिना दवाई के स्वास्थ्य रहने के सन-टू-ह्यूमन के प्रमुख आचार्य परम आलय जी के सूत्रों को समझकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित उपस्थित सभी विधायकों ने रुचि दिखाते हुए जन सामान्य के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए राज्य में सन-टू-ह्यूमन के मेडिटेशन शिविर आयोजित कराए जाने की इच्छा जताई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बुधवार शाम अपने निवास पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में आचार्य परम आलय जी ने ब्रेन की शक्तियों को विकसित करने एवं भोजन पद्धति में परिवर्तन लाकर अस्पताल एवं दवाईयों से मुक्त होने के सूत्रों को छोटे-छोटे प्रयोगों के माध्यम विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सशक्त एवं स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए युवा पीढ़ी की वर्तमान जीवनशैली को विकल्प सहित दिशा देने की बात की। जिससे प्रभावित होकर सभी विधायकगणों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में सन-टू-ह्यूमन के मेडिटेशन शिविर आयोजित करने की बात कही। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए आचार्य परम आलय जी द्वारा प्रस्तुत जीवानोपयोगी सूत्र लोगों के लिए उपयोगी है। इसे सीखना और अपनाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान पूरी तन्मयता से आचार्य परम आलय जी के सूत्रों को समझा और राज्य के लोगों के हित मे इसका व्यापक स्तर पर आयोजन सुनिश्चित करने की रूपरेखा निर्धारित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि रायपुर में आचार्य परम आलय जी का दस दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में महापौर रायपुर को आवश्यक व्यवस्था के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही।
आचार्य परम आलय जी ने बताया कि हम बेचैनी, तनाव, चिड़-चिड़ापन, क्रोध, भय एवं कामवासना की शक्तियों को कैसे संकल्प में परिवर्तित करें, जिससे हमारा परिवार, समाज, हमारा शहर, हमारा राज्य एवं हमारा देश शक्तिशाली व समृद्ध बन सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां न समाज बदलने की बात की जाती हैं, न समूह बदलने की। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी सहज सरल टेक्निक के माध्यम से हम खुद को बदल कर जीवन का वास्तविक आनंद प्राप्त कर सकते है।
कार्यक्रम के समापन पर 6 रस से परिपूर्ण स्वादिष्ट, ऊर्जावान एवं स्वास्थ्यवर्धक स्वल्पाहार भी उपस्थित मंत्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक, संसदीय सचिव कुंवरसिंह निषाद, इंदरशाह मंडावी, यू.डी. मिंज, रश्मि आशीष सिंह, रेखाचन्द जैन, विधायक डॉ. विनय जायसवाल, गुलाब कमरो, भुवनेश्वर बघेल, रामकुमार यादव, शैलेश पांडेय, संतकुमार नेताम, डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, डॉ. के.के. ध्रुव, पुरुषोत्तम कंवर, प्रकाश नायक, लालजीत राठिया, मोहित केरकेट्टा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
ज्वेलरी शोरूम में फंसे ग्राहक, शटर बंद होने से मची अफरातफरी रायपुर। राजधानी रायपुर के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम (कल्याण ज्वैलर्स) पंडरी में शॉपिंग करने गए ग्राहक घंटों तक अंदर फंसे रहे। सूत्रों के अनुसार, मुख्य गेट का शटर...
नगरपालिकाओं (नगर पालिका परिषद्/नगर पंचायत) के पार्षद पदों के आम/उप निर्वाचन 2025 के दौरान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विनय कुमार लंगेह द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) के तहत मदिरा दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी...
रायपुर, 5 फरवरी 2025 – कुम्हारी में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे यातायात अव्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में जनवरी से अक्टूबर तक रायपुर में 1712 सड़क हादसे हुए,...
रायपुर। पूर्व चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष पूरण लाल अग्रवाल की धर्मपत्नी पुष्पा देवी अग्रवाल का निधन हो गया। वे मनोज और प्रकाश की माता थीं। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4:00 बजे निवास स्थान 92, क्रेस्ट ग्रीन, रामनगर से...
सोशल मीडिया बड़ी अजीब जगह है। अगर इसका सही से इस्तेमाल किया जाए तो यह आपको अर्श से फर्श पर पहुंचा सकता है। लेकिन आप से जरा सी चूक हो गई तो फिर आपकी अच्छी खासी जिंदगी में रायता फैल...
रायपुर |फिल्म स्टार और भाजपा नेता राजेश अवस्थी का निधन गरियाबंद में हृदयघात से हो गया।भाजपा नेता और फिल्म स्टार राजेश अवस्थी के दुखद निधन के चलते बीजेपी ने आज दोपहर 12 बजे होने वाले घोषणा पत्र लॉन्च कार्यक्रम को...
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में नशे की हालत में स्कूल आने वाले शिक्षकों के खिलाफ विष्णु सरकार ने कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी कुछ लोग ऐसा कारनामा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. गरियाबंद जिले के...
भारतीय रेलवे ने अपने आरएसी (रिजर्वेशन एगेंस्ट कैंसिलेशन) टिकटधारकों के लिए एक बेहतरीन सुविधा का ऐलान किया है। अब, आरएसी टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को पूरी सीट के साथ फुल बेडरोल मिलेगा। इससे पहले, एसी क्लास में आरएसी...
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक में गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बैंकों के लिए अलग से इंटरनेट शुरू करने की घोषणा की। डिजिटल पेमेंट में धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए...
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हेलीकाप्टर में तकनिकी खराबी आ गई है। जिसके कारण वे जशपुर के लिए उड़ान नहीं भर पाए। जानकारी के मुताबिक, तकनीकी समस्या के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी...