आज के समय में मोबाइल के बिना किसी का काम नहीं चलता है। मोबाइल ने कई तरह से काम आसान कर दिए हैं, लेकिन यह एक लत के समान भी हो चुका है। लोग फोन का इतना ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं कि अब तो रात को सोते-सोते मोबाइल देखते हैं और सुबह उठते ही पहला काम मोबाइल चेक करना होता है। लेकिन सुबह उठते ही मोबाइल का इस्तेमाल सेहत के लिए अच्छा नहीं है। साथ ही यह आपके शरीर को भी कई तरह से नुकसान पहुंचाता है।
बह उठते ही मोबाइल फोन चेक करते हैं तो न चाहते हुए भी चिड़चिड़ापन आ जाता है। सुबह के रूटीन की शुरुआत मोबाइल से होने पर स्वभाव में बदलाव आ सकता है। इसका कारण यही है कि सुबह उठकर मोबाइल में अलग कोई ऐसी बात देख ली जो नकारात्मक है तो इसका सीधा असर मूड पर पड़ता है। बात-बात पर गुस्सा आना भी इसकी वजह से हो सकता है। सुबह का पहला काम मोबाइल देखना हो तो नोटिफिकेशन देखने के बाद कई बाद दिमाग उसी विषय में सोचने लगता है। इससे दूसरे काम में मन नहीं लगता और ऐसा होने पर कार्यक्षमता पर असर पड़ता है।
हमेशा अपने दिन की शुरुआत बिना किसी तनाव और चिंता के शांति से करना बेहतर होता है। अगर सुबह उठते ही मोबाइल हाथ में लिया तो फोन मैसेजेस, ई-मेल्स, रिमांडर, इंस्टाग्राम पोस्ट्स आदि से भरा होता है, जो चिंता और तनाव की वजह बन सकता है। नींद से उठते ही अगर सोशल मीडिया चेक करने लगते हैं तो दिमाग उसी में बंध जाता है और गैर-जरूरी जानकारियों से भर जाता है। दिन की शुरुआत तनाव और चिंता से करना सेहत के लिए ठीक कतई नहीं है।
रात को सोते समय भी मोबाइल और उठते समय भी मोबाइल देखने वालों के साथ तो स्थिति और खराब हो सकती है। नियमित रूप से ऐसा रूटीन फॉलो करने वाले डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं। इसकी वजह तुलना भी हो सकती है। सुबह उठते ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप स्टेटस आदि देख लेने से कई बार लोग तुलना में फंस जाते हैं। दूसरों की जीवनशैली देखकर परेशान हो जाते हैं और खुद से तुलना करने लगते हैं, जिसकी वजह से डिप्रेशन की स्थिति तक आ सकती है।
ये होना चाहिए सुबह का रूटीन
– अगर जरूरी काम न हो तो मोबाइल चेक करने की जगह सुबह की शुरुआत अन्य जरूरी कामों से करें। डॉ. मेधावी अग्रवाल का कहना है कि सुबह की दिनचर्या का व्यक्ति के मेटाबॉलिज्म पर काफी असर पड़ता है। मेटाबॉलिज्म को सही रखना मूड को ठीक करने और पूरे शरीर को ऊर्जावान रखने के लिए बहुत जरूरी है।
– एक अच्छी नींद के बाद सुबह उठने के बाद खाली पेट एक गिलास गर्म पानी में नींबू मिलाकर पिएं। इससे पाचन तंत्र साफ रहता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। नींबू में मौजूद तत्व मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करते हैं।
– व्यायाम को रोज का रूटीन बनाएं। योग, एरोबिक्स, वेट लिफ्टिंग या अन्य व्यायाम जो अच्छा लगता हो।
– मेडिटेशन भी रूटीन में शामिल करने पर दिमाग और मन शांत रहेगा।
– परिवार के साथ बैठकर अखबार पढ़ सकते हैं।
– सुबह की पूरी दिनचर्या करने के बाद ही मोबाइल देखें।
शाम को रंगीन बनाया फाग गीत के साथ बारिश की बौछारों ने बच्चे बड़े सब ने बांके बिहारी की तरह मथुरा की फूलों की होली खेली रायपुर। मां गंगा विप्र कल्याण संघ के रायपुर इकाई द्वारा पांचवे वर्ष विप्र...
दिल्ली पुलिस ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उन महिलाओं की जानकारी मांगी है, जिन्होंने उनसे यौन उत्पीड़न होने की शिकायत की थी। इंटरनेट मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए जारी नोटिस में कई अन्य सवालों के जवाब भी...
21 से 31 मार्च तक होगा प्लेसमेंट कैम्प, 10-20 हजार रूपये तक वेतन रायुपर। रायपुर जिले की विवाहित स्नातक पास महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा ऐसी शिक्षित बेरोजगार विवाहित महिलाओं को...
राजस्थान में नागौर जिले के झाड़ेली गांव में तीन किसान भाइयों ने अपनी भांजी की शादी में तीन करोड़ 21 रुपये का सामान और नकदी मायरे (भात) में दी। तीनों भाइयों ने बुधवार शाम को अपनी बहन के घर पहुंचकर...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके अंदर जनकल्याण की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। आप अपने काम पर भी ध्यान लगाए, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आप अपने...
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक रोचक मामला सामने आया है। कुटुंब न्यायालय में केस पहुंचने से पहले ही काउंसलर ने दोनों पत्नियों के बीच सुलह करा दी। पत्नियों ने पति के साथ रहने के लिए हफ्ते के तीन-तीन दिन...
धमतरी जिले में हाथियों की आवाजाही जारी है। यदा-कदा यहां हाथी दिख ही जाते हैं। बुधवार शाम नगरी क्षेत्र में एक हाथी ने कुछ ग्रामीणों को दौड़ा दिया। इसमें से एक ग्रामीण ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई तो दो...
कहा हमें अब सिर्फ सरकार और कंपनी का चाहिए हस्तक्षेप साल्हि। उदयपुर तहसील में स्थित परसा ईस्ट और केते बासेन (पीईकेबी) कोयला खदान परियोजना के बंद होने की खबर से सरगुजा के जिला मुख्यालय सहित आस पास के ग्रामों के...
रायपुर। राज्य शासन ने प्रदेश के सभी नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में चेट्रीचंड्र महोत्सव के लिए छुट्टी का आदेश जारी किया है। सीएम भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल करते हुए राज्य शासन ने नगर निगम और...