
विजयता पंडित और कुमार गौरव की 1981 में आई फिल्म लव स्टोरी से दोनों को पॉपुलैरिटी मिली और दोनों में करीबियां बढ़ती गई। कुमार गौरव ने कसम खाई थी कि वह विजयता पंडित से ही शादी करेंगे। विजेता पंडित ने अपने इंटरव्यू में बताया कुमार गौरव की सगाई राज कपूर के बेटी रीमा के संग हुई थी। विजेता पंडित को कुमार गौरव के पिता ने नापसंद करने के बाद कुमार गौरव अपनी सगाई के बाद भी विजेता से शादी की बात कर रहे थे। पर गौरव ने नम्रता से शादी कर ली जिस कारण से रीमा के संग उसकी सगाई टूट गई।
गौर हो कि कुमार गौरव और विजयता पंडित ने शादी करने की ठानी थी पर पिता राजेंद्र कुमार को विजयता पंडित पसंद नहीं आई। राजेंद्र कुमार ने कहा मेरा बेटा कुमार गौरव राजकुमार है उसके लिए जो राजकुमारी चाहिए वह विजेता पंडित नहीं है।
विजेता पंडित एक भारतीय अभिनेत्रि पार्श्व गायिका है। इनका जन्म 25 अगस्त 1967 (57 वर्ष) में मुंबई में हुआ था। इनकी शादी 1990 में आदेश श्रीवास्तव जो संगीतकार और गायक थे उनसे हुई थी। 2015 में आदेश श्रीवास्तव का निधन हो गया। विजेता के दो भाई और दो बहन हैं दोनों बहनों में सुलक्षणा पंडित और संध्या पंडित हैं भाई ललित पंडित और जतिन पंडित हैं। विजेता के दो बेटे हैं अवितेश श्रीवास्तव अनिवेश श्रीवास्तव है।