
कुबरेश्वर धाम में पारा 40 डिग्री पहुंच चुका है। चिलचिलाती धूप में भी श्रद्धालु रुद्राक्ष लेने के लिए कतार लगा कर खड़े हैं। पिछले रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में हुई भारी अव्यवस्था और कुछ श्रद्धालुओं की कथित मृत्यु के बाद इस बार एहतियात बरती जा रही है। इस बार रुद्राक्ष वितरण को लेकर जहां व्यवस्था चाक चौबंद है। वहीं, श्रद्धालुओं को अमिट स्याही लगाई जा रही है, ताकि एक व्यक्ति एक रुद्राक्ष ले सके।
पिछली बार रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में लाखों लोग एक साथ कुबेरेश्वर धाम पहुंच गए थे। इन्हें संभालने में पुलिस और प्रशासन के हाथ पैर फूल गए थे। देश भर में यह बड़ा मुद्दा बना था। सीहोर जिले के पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है। 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। रुद्राक्ष वितरण गुरुवार से शुरू किया गया था। शुक्रवार दोपहर तक 15 हजार से अधिक लोगों को रुद्राक्ष बांटे जा चुके हैं।
इस दौरान श्रद्धालुओं को अमिट स्याही लगाई जा रही है, जिससे एक व्यक्ति एक ही रुद्राक्ष ले सके। इस बार रुद्राक्ष वितरण को लेकर व्यवस्था चाक चौबंद है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए 9 काउंटर बनाए गए हैं। एक काउंटर से दिव्यांग लोगों के लिए बनाया है। एक व्यक्ति को एक ही रुद्राक्ष दिया जा रहा है। रुद्राक्ष वितरण के लिए लाइन की व्यवस्था की गई है, जिसमें रुद्राक्ष लेने से पहले व्यक्ति के हाथ में अमिट स्याही भी लगाई जा रही है।