
कभी किसी व्यक्ति की मृत्यु पर उससे जुड़ा हर शख्स उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने आता है। हर कोई उसके जाने के गम में डूबा रहता है। परिवार के लोग भी उसके साथ बिताए हर पल को याद करके रोते हैं। कुछ लोग शोक प्रकट करने आते हैं। मगर किसी की अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले जश्न मना रहे हों, ऐसा आपने सोचा भी नहीं होगा। मगर, इंटरनेट मीडिया पर एक ऐसा हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको भी विश्वास नहीं होगा कि कंधा देने वाले डीजे की धुन पर डांस कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में शव को कंधा देने वाले जमकर डांस कर रहे हैं। इतना ही नहीं, शव यात्रा में शामिल लोग हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। वीडियो में डीजे की बीट पर शव को लेकर जमकर डांस कर रहे हैं। इस दौरान न सिर्फ डीजे बज रहा है, बल्कि ढोल वाले को भी इस शव यात्रा में ढोल बजाने के लिए बुलाया गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चार लोगों ने शव को अपना कंधा दिया हुआ है। ये लोग शव को कंधे पर रखते ही आइटम सॉन्ग पर नाचना शुरू कर देते हैं। उधर ढोल वाला भी जबरदस्त तरीके से ढोल बजा रहा है।
अंतिम यात्रा का माहौल ऐसा है, जैसे किसी की शादी हो रही हो या जन्मदिन मनाई जा रही हो। इस शव यात्रा में कोई भी व्यक्ति उदास या रोता हुआ नजर नहीं आया, जो चौंकाने वाली बात है। इंटरनेट मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई यह सोचकर हैरान हो रहा है कि आखिर लोग ऐसा कर क्यों रहे हैं।










