
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गौमांस मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया. गौ मांस मिलने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में लेकर थाने ले गई. आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के खाल बाड़ा में एक महिला के पास गौमांस रखे होने की सुचना मिली थी। इसके बाद स्थानीय गौ सेवकों ने इसकी शिकायत की। गौ सेवको की शिकायत के बाद पुलिस की टीम जब जांच के लिए खाल बाड़ा पहुंची तो उसके भी होश उड़ गए। पुलिस की टीम ने महिला को गौमांस के साथ हिरासत में लिया है और थाने लाकर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने महिला के पास से लगभग 7 किलो गौ मांस जब्त किया गया है।
इससे पहले छत्तीसगढ़ में गौवंश के अवैध परिवहन को रोकने के लिए सरकार ने कुछ बड़े सख्त फैसले लिए हैं.प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इन फैसलों की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि गौ तस्करी संज्ञेय और गैर जमानती अपराध होगा.सक्षम अधिकारी की अनुज्ञा से ही गौवंश का परिवहन होगा, जबकि बगैर अनुज्ञा गौवंश का परिवहन अवैध माना जायेगा।इतना ही नहीं, बल्कि गाड़ी राजसात होगी और मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।