एटा से टूंडला जा रही पैसेंजर ट्रेन को 58 वर्षीय महिला ने लाल पल्लू लहरा रुकवा दी। इस महिला ने अपनी सूझबूझ से इस ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया। दरअसल, टूटी पटरी देख महिला ने अपनी लाल साड़ी का पल्लू लहराया, जिसे देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। इसके बाद पटरी की मरम्मत कराई गई। इस दौरान ट्रेन आधा घंटे तक रुकी रही।
थाना अवागढ़ क्षेत्र में कुसबा रेलवे हाल्ट स्टेशन के पास गांव गुलरिया की ओमवती खेत पर काम करने जा रही थीं। हाल्ट स्टेशन से करीब सौ मीटर दूर रेल पटरी पार करने पर उन्हें पोल संख्या 33/78 के पास पटरी टूटी दिखाई दी। स्टेशन के पास घर होने से ओमवती को पता था कि इसी समय एटा-टूंडला पैसेंजर गुजरती है। उन्होंने घर से लाल कपड़ा लाकर पटरी पर बांधा और फिर टूटे स्थान से ट्रेन आने की दिशा की ओर बढ़ गईं। थोड़ी दूर पर उन्हें पैसेंजर ट्रेन आते दिखाई दी। ओमवती ने पहनी लाल साड़ी का पल्लू लहरा दिया। ट्रेन चालक ने लाल कपड़ा देख इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। महिला ने लोको पायलट को टूटी पटरी दिखाई। इसके बाद रेल अधिकारियों को सूचना दी गई।
स्टेशन के करीब आधा किलोमीटर दूर रेलवे टीम मरम्मत कर रही थी। सूचना मिलते ही टीम ने आकर मरम्मत शुरू कर दी। पटरी दुरुस्त कर आधा घंटे बाद ट्रेन रवाना की गई। एटा-टूंडला ट्रैक इस ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन सुबह और शाम को चलती है। दिन में एक दो मालगाड़ी भी गुजरती हैं।