रांची।: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच की पहली बॉल पर ही यशस्वी ने चौका मारकर अच्छी शुरुआत की।भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका से मिली हार को भुलाकर वनडे में खेलने उतरी है. साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर रहे एडन मार्करम ने भारत के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. रांची के झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जा रहा है. शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है. आज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान तेंबा बवुमा नहीं खेल रहे हैं. भारत के प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड को जगह मिली है. सबकी नजर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली है.









