अभिनेता इरफान खान की मौत से उनके फैंस मायूस हैं। इरफान की याद को ताजा रखने के लिए इरफान की पत्नी सुतपा सिकदर ने कहा कि पूरी दुनिया उनके साथ एक परिवार की तरह उन्हें याद कर दुखी हो रही है। इरफान ढाई सालों से नयूओरएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी से लड़ रहे थे। अपनी लंबी लड़ाई के बाद इरफान ने जब दुनिया को छोड़ा तो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके जाने का शोक मनाया गया। दुख की इस मुश्किल घड़ी में भी उनकी पत्नी सुतपा सिकदर काफी स्थिर नजर आ रही हैं। वह साहस के सास इस स्थिति का सामना कर रही हैं।
अब इरफान के ट्विटर हैंडल पर परिवार की तरफ से एक इमोशनल नोट जारी किया गया है। इसमें सुतपा और उनके बेटों ने कई भावुक बातें कही हैं। नोट में लिखा है, हम इसे पारिवारिक बयान कैसे कहें जबकि पूरी दुनिया इसे व्यक्तिगत नुकसान मान रही है? हम अकेले कैसे महसूस कर सकते हैं जब लाखों लोग हमें सांत्वना दे रहे हैं और हमारे साथ खड़े हैं। सबको बताना चाहते हैं कि हमने कुछ खोया नहीं है हमने पाया है। हमने पाया है, जो हमने उनसे सीखा। सुतपा ने कहा, उनकी इस जीत की यात्रा के बाद हमने जहां उन्हें दफनाया है वहां रात की रानी का पौधा लगाएंगे, जो उनका पसंदीदा हुआ करता था। ये समय लेगा लेकिन एक दिन खिलेगा और इसकी खुशबू उनके फैन्स और परिवार तक पहुंचेगी।