मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले के पोंडी थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी में बेटे ने अपनी ही मां की फरसे से हत्या कर दी और वारदात के बाद सीधे थाने पहुंचकर अपराध की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार लामीगोड़ा पोंडी निवासी अर्जुन सिंह (34) 10 दिसंबर की सुबह नींद से उठते ही अपनी मां शांति बाई (65) से चाय बनाने के लिए कहा। मां ने उम्र और थकान का हवाला देते हुए कहा कि तू खुद बना ले, मैं नहीं बना पाऊँगी। इतना सुनते ही अर्जुन सिंह आगबबूला हो गया। गुस्से में आरोपी ने घर में रखा लोहे का फरसा उठा लिया और मां के बाएं गर्दन व दाहिने कान के पास ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से शांति बाई की मौके पर ही मौत हो गई।










