पंजाब में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दो और हफ्तों के लिए इसमें वद्धि कर दी गई है। इस बीच जहां सब कुछ रुक गया है और लोग परेशान है। वहीं, इस बीच दो बच्चियां ऐसी है जो लोगों के चेहरे पर मुसकान ला रही हैं। इन दिनों टिकटॉक पर दोनों बच्चियां खूब प्रसिद्धि बटोर रही हैं। इन बच्चियों के पिता ईंट भट्ठे पर काम करते है। 12वीं पास एक युवक संदीप ने इन बच्चियों की वीडियो बनाई जिनको देखने वाले आज लोहा मान रहे है। इन बच्चियों के नाम जशनप्रीत कौर औऱ नूरप्रीत कौर है जो भिंडरकलां गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ती है।
टिकटॉक पर दोनों की वीडियो इतनी वायरल हो रही है कि अब तक इन्हें एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके है जबकि एक लाख से ज्यादा बार वीडियो शेयर भी की जा चुकी है। वीडियो में नूरप्रीत सरदार का रोल करती है। संदीप अब तक दोनों बच्चियों की कई वीडियो टिक टॉक पर अपलोड कर चुका है। दरअसल, संदीप को 12वीं पास करने के बाद कोई नौकरी नहीं मिली तो घरवालों ने उसे एक किरयाना की दुकान खोल दी। कर्फ्यू के कारण दुकान बंद होने के चलते उसने टिक टॉक बनाना शुरू कर दिया। उसने पांच साल की नूरप्रीत व नौ साल की जशनप्रीत कौर के टिकटॉक वीडियो बनाए जो लोगों को खूब पसंद आए।
च्चियों की प्रतिभा को देखकर धर्मकोट नगर कौंसिल के प्रधान इंद्रप्रीत सिंह बंटी ने उनकी पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा कर दी। नन्ही बच्चियों की कला एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल को भी पसंद आई और उन्होंने डीएसपी सुखविंदर सिंह, डीएसपी रमनदीप सिंह व डीएसपी मोहित कुमार को बेटियों को सम्मानित करने गांव भेजा। डीएसपी ने दोनों बेटियों व उनके माता जगवीर कौर व पिता सतनाम ङ्क्षसह को सम्मानित किया और 51 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी। पुलिस अधिकारियों ने बच्चियों के साथ सेल्फी भी ली। डीएसपी सुखविंदर सिंह ने संदीप की भी प्रशंसा की।