भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान पंजाब के नवांशहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार राज्य के नवांशहर में एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश हुआ है। इस हादसे से पहले पायलट सुरक्षित बाहर आ गया था।
नवांशहर जिले के रुरकी कलां गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त विमान के बारे में एसएसपी होशियारपुर गौरव गर्ग ने कहा कि विमान से पायलट को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है और अब उसे चेकअप के लिए होशियारपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान का मलबा खाली खेतों में पड़ा है और इससे आग की लपटें उठ रही हैं। घटना दोपहर 11 बजे की है। स्थानीय लोगों ने हवा में उड़ते एक विमान में आग लगी देखी, जो कुछ देर बाद एक खेत में जाकर गिरा। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है इस दौरान उन्होंने लड़ाकू विमान के पायलट को समय रहते विमान से बाहर निकलते देखा था। बहरहाल, इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन के साथ ही भारतीय वायुसेना के अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं ।