
छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत शनिवार सुबह अचानक बिगड़ गई है। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर उन्हें राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह नास्ते के दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्ज महसूस हुआ और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उनकी पत्नी रेणु जोगी साथ में मौजूद थीं। इसके बाद उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल लाया गया।
इस दौरान उनके बेटे अमित जोगी भी बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। फोन पर संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि पापा को अटैक आया है। साथ ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। फिलहाल उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई नई जानकारी नहीं आई है। उन्हें सघन चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है। बता दें कि एक सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद कई वर्षों से अजीत जोगी व्हील चेयर पर हैं। इस दौरान उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी हो गईं। पिछले दिनों लंबे समय तक वे अस्पताल में भर्ती भी रहे थे।