रणजी क्रिकेटर हरप्रीत भाटिया ने शराब के नशे में धुत होकर बीती रात रायपुर के वीआईपी रोड स्थित गोल्डन स्काई सोसाइटी के एंट्री गेट पर तैनात गार्ड की पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। गार्ड का केवल इतना कसूर था कि उसने सोसायटी में इंट्री करने से पहले साइन करने का कहा था। इसके बाद क्रिकेटर गार्ड से उलझ गया और सोसायटी में जमकर हंगामा मचाया। क्रिकेटर की इस हरकत पर पूरी सोसायटी के लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए तेलीबांधा थाना पुलिस को मामले की सूचना दी।
तेलीबांधा टीआई मोहसिन खान ने बताया कि रणजी क्रिकेटर हरप्रीत भाटिया जब गार्ड के साथ मारपीट कर रहा था तो पहले सोसायटी के लोगों ने हरप्रीत को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह उनलोगों से ही उलझने लगा। तब सोसायटी के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी रणजी क्रिकेटर हरप्रीत भाटिया और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। पीड़ित गार्ड अशोक दुबे को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है।