
देश की युवा सनसनी शेफाली वर्मा ने एक और इतिहास रचा है। गुरुवार को भारत बनाम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच आइसीसी वुमेंस टी20 विश्व कप 2020 के सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। इससे ठीक पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने आइसीसी वुमेंस टी20 रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा ने बाजी मारी है।
शेफाली वर्मा छोटी सी उम्र में दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज बन गई हैं। टूर्नामेंट के चार मैच में 161 रन बना चुकी शेफाली ने 19 पायदान की छलांग लगाई। हरियाणा के रोहतक की महज 16 वर्षीय शेफाली ने अबतक 18 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले ही खेले हैं। इतने कम अनुभव के बावजूद नंबर एक बल्लेबाज बन जाना शेफाली के जबरदस्त फॉर्म को दर्शाता है। 146.96 की स्ट्राइक रेट से इंटरनेशनल करियर में वह 485 रन बना चुकीं हैं।
अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वालीं शेफाली को लेडी सहवाग भी कहा जाता है। यह खिलाड़ी सबसे पहली बार चर्चा में तब आई थी जब उन्होंने नवंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 49 गेंदों में 73 रन की तूफानी पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा था। टी-20 रैंकिंग में अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना दो पायदान नीचे खिसककर छठे क्रम पर आ गईं हैं तो जेमिमा रॉड्रिग्स को भी नुकसान हुआ है।