
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नहरपुरा और फाफाडीह इलाके के दो होटलों में दबिश दी। इस कार्रवाई में आदित्य गेस्ट हाउस (नहरपुरा) और गगन ग्रांड होटल (फाफाडीह) से 11 युवतियों समेत 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने होटल की दो महिला रिसेप्शनिस्ट और होटल मालिकों को भी आरोपी बनाया है। गंज थाना में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि नहरपुरा के आदित्य गेस्ट हाउस और फाफाडीह के गगन ग्रांड होटल में देह व्यापार का रैकेट चल रहा है। इसके आधार पर गंज थाना पुलिस ने रविवार को दोनों होटलों में छापेमारी की। छापे के दौरान पुलिस ने 11 युवतियों और 4 पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। गिरफ्तार युवतियों में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की निवासी शामिल हैं। जांच में पता चला कि होटल की दो महिला रिसेप्शनिस्ट इस रैकेट में सक्रिय रूप से शामिल थीं।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा दोनों होटलों के मालिकों को भी इस गैरकानूनी गतिविधि का हिस्सा मानते हुए आरोपी बनाया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह रैकेट कब से चल रहा था और इसमें कितने लोग शामिल थे। गंज थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ जारी है ताकि इस रैकेट के पीछे के मुख्य सरगना और अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके।