दिल्ली में 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में पता चला कि एक 12वीं के स्टूडेंट ने कॉल करके झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने उस छात्र को पकड़ लिया है। फिलहाल पुलिस छात्र से पूछताछ कर रही है। बताया गया कि छात्र नाबालिग है। परीक्षा को रद्द कराने के मकसद से उसने यह मेल भेजा था। जी-मेल भेजकर स्कूलों में बम होने की धमकी दी थी।
पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया छात्र मास्टरमाइंड है। साजिश में कई और छात्र शामिल थे, जिनके बारे में जांच जारी है। बता दें कि तबुधवार सुबह 10 स्कूलों को ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी, जिसके बाद सभी स्कूलों में छुट्टी दे दी गई थी। डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूल कर लिया है कि उसने दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों को 23 ईमेल भेजे थे।
दिल्ली पुलिस भी स्कूलों की जांच में हलकान रही। सिर्फ दिसंबर में ही 100 से अधिक स्कूलों को इस तरह के झूठे धमकी भरे ईमेल भेजे गए। पिछले महीने रोहिणी के एक स्कूल में बम की धमकी भेजने वाले भी स्कूल के ही दो छात्र निकले थे। उन्होंने भी परीक्षा स्थगित कराने के लिए यह तरीका अपनाया था।