रायपुर, 10 जनवरी 2025:उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रायपुर के मोवा ओवरब्रिज पर मरम्मत कार्य में लापरवाही की खबर पर आज औचक निरीक्षण किया। खराब गुणवत्ता वाले काम पर उन्होंने ठेकेदार और इंजीनियरों को सख्त चेतावनी दी और कहा कि सुशासन की सरकार में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि ठेकेदार को मरम्मत कार्य का भुगतान नहीं किया जाएगा और यदि जरूरत पड़ी तो अधिकारियों के वेतन से भरपाई होगी।
निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह और प्रमुख अभियंता के.के. पीपरी भी मौजूद रहे। अरुण साव ने मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी से तीन दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
जांच के आदेश तत्काल जारी
लोक निर्माण विभाग ने उप मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग ने डामरीकरण कार्य में लापरवाही और खराबी की विस्तृत जांच कर तीन दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।