दुर्ग, 10 जनवरी 2025। दुर्ग जिले के ग्राम खपरी में आयोजित तीन दिवसीय किसान सम्मेलन का आज शुभारंभ हुआ। केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ आने वाले समय में धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का भी कटोरा बनेगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार कृषि के साथ उद्यानिकी और बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास कर रही है।
कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने प्रगतिशील किसान संघ द्वारा निर्मित भवन का लोकार्पण और प्रशिक्षण केंद्र का भूमिपूजन किया। साथ ही, 13 जनवरी से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए 200 क्विंटल सब्जी से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए 203 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है और किसानों से अरहर, मूंग, उड़द जैसी फसलों के उत्पादन और प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की अपील की।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपये के मान से खरीद रही है। इस वर्ष 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान मेहनती हैं और नई तकनीकों को अपनाकर सशक्त हो रहे हैं। किसान सम्मेलन का आयोजन उद्यानिकी विभाग और छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
बलौदाबाजार, 20 जनवरी 2025: अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार के लिए पर्यावरण स्वीकृति को लेकर ग्राम मोपर के शासकीय हाई स्कूल में आयोजित जनसुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न हुई। इसमें 99% स्थानीय लोगों ने परियोजना का समर्थन किया।...
आचार संहिता लागू रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। नगरीय निकायों में 22 जनवरी से सूचना का प्रकाशन होगा, और इसी दिन से...
कई लोग नया स्मार्टफोन लेने के बाद पुराने फोन को बेच देते हैं। कुछ कंपनियां एक्सचेंज ऑफर देती हैं तो लोग पुराने फोन के बदले नया फोन ले लेते हैं। हालांकि, हर बार पुराना फोन बेचना फायदे का सौदा नहीं...
आफिस में देरी से पहुंचने वाले अफसर और कर्मचारी अब समय पर पहुंचने लगे हैं। जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह लगातार कार्यालयों में पहुंच कर वहां अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली और बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले...
रायगढ़।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार की शाम दोस्तों के साथ घूमने टीपाखोल डैम पहुंचे डिप्टी कलेक्टर के बेटे की डैम में डूबने से मौत हो गई। देर रात तक युवक का पता नहीं चल पाया था, गोताखोर उसकी तलाश...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. नगरीय निकाय के चुनाव एक चरण में होंगे. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा, जो 17, 20 और 23 फरवरी 2025 को...
रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के सुपुत्र आदित्य अग्रवाल का विवाह समारोह मंगलवार को जोरा मैदान में बड़े धूमधाम और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर देशभर से अनेक गणमान्य हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर नवविवाहित जोड़े...
बिलासपुर जिले में बॉयफ्रेंड को लेकर विवाद का मामला सामने आया है, जहां दबंग लड़कियों ने एक लड़की की पिटाई कर दी। लड़कियों ने पहले तो उस पर थप्पड़ो की बारिश कर दी फिर उसे खींचकर जमीन पर गिरा दिया...
रायपुर| जल संसधान विभाग अंतर्गत जगदलपुर में नवीन मुय अभियंता कार्यालय के लिए 35 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है। इसके लिए जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी किया गया है। इसके तहत अधीक्षण...
Raipur Double Murder: रायपुर पुलिस ने खौफनाक डबल मर्डर केस का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने अपनी महिला लिव इन पार्टनर के साथ मिलकर दूसरी महिला और उसकी नाबालिग बेटी की हत्या...