
जांजगीर-चाम्पा के पामगढ़ क्षेत्र के कोसीर गांव में डायरिया से 17 साल के लड़के की मौत हो गई, जबकि अभी भी 100 से ज्यादा डायरिया से प्रभावित हैं। डायरिया से मौत और सैकड़ों लोगों के बीमार होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर आकाश छिकारा, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे और सीएमएचओ स्वाति वंदना सिसोदिया गांव कोसीर पहुंचे. कलेक्टर ने यहां लगे कैम्प का जायजा लिया, फिर पामगढ़ सीएचसी पहुंचे। इस दौरान पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश भी मौजूद रही।
ग्रामीणों के मुताबिक, डायरिया से कोसीर गांव में डायरिया से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, प्रशासन का दावा है कि अभी गांव के कैम्प में 4 और पामगढ़ अस्पताल में 22 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश के बाद पानी टंकी की सफाई की गई है और पाइपलाइन टूटी थी उसे भी ठीक किया गया है। डायरिया के बढ़ते केस के बाद जिला अस्पताल जांजगीर से मेडिसिन डॉक्टर की टीम पामगढ़ अस्पताल भेजी गई है।
गौर हो कि 3 दिन से कोसीर गांव में डायरिया फैला था। पहले दिन 6 मरीज मिले थे। फिर यह आंकड़ा 100 से ज्यादा हो गया है। यहाँ रोज मरीज मिल ही रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोसीर के स्कूल में कैम्प लगाया गया है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, गांव में गंदगी है. इस वजह से डायरिया फैला है।