राजौरी में हिंदुओं के गांव में आतंकियों की अंधाधुंध गोलीबारी, चार की मौत

जम्मू संभाग में नए साल के पहले दिन आतंकियों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का षड्यंत्र रचा। सीमांत राजौरी जिले में रविवार को आतंकियों ने ढांगरी गांव में घुसकर अंधांधुध गोलीबारी कर चार हिंदुओं की हत्या कर दी। इस हमले में 10 अन्य लोगों को भी गोलियां लगी हैं। सभी को गंभीर हालत में जीएमसी राजौरी में भर्ती करवाया है। मृतकों में दो भाई और घायलों में भी उनके परिवार के लोग शामिल हैं। वारदात के बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। सुरक्षाबलों का पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरूकर दिया है। वहीं, आतंकी वारदात के बाद जिले में लोगों में भारी आक्रोश है।

 

 

रविवार देर शाम करीब सवा सात बजे दो से तीन आतंकी राजौरी शहर से आठ किमी दूर ढांगरी गांव में घुसे। ठंड के कारण गांव में ज्यादा लोग बाहर नहीं थे। आतंकियों ने गांव के तीन घरों में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाई। इसमें 14 लोग बुरी तरह घायल हो गए। गोलियों की आवाज से पहले गांव के लोगों को लगा कि कोई नए साल की खुशी में पटाखे फोड़ रहा है। जब वे घरों से बाहर निकले तो उन्होंने कई लोगों से खून से लथपथ पाया। इस दौरान मौका पाकर आतंकी वहां से भाग निकले।

 

 

लोगों ने घायलों को तुरंत जीएमसी राजौरी पहुंचाया। यहां तीन ने दम तोड़ दिया। इनकी पहचान दो सगे भाई सतीश्ा कुमार व दीपक के अलावा प्रीतम लाल के रूप में हुई है। एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। वहीं, 10 घायलों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक सतीश की पत्नी, बेटा-बेटी के अलावा उनके एक अन्य भाई पवन को भी गोलियां लगी हैं। सूचना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जीएमसी राजौरी के एसोसिएटेड अस्पताल के अधीक्षक डा. महबूबा ने कहा कि मृतकों और घायलों के शरीर पर गोलियों के घाव हैं। घायलों का उपचार जारी है। जीएमसी राजौरी में लोग में आतंकवाद के खिलाफ भारी गुस्सा दिख रहा है। उन्होंने वहीं नारेबाजी भी की।

Read Also  एवरेस्ट पर तिरंगा लहराया तो दिखा स्वर्ग और सामने थे भोलेनाथ

 

राजौरी जिला निशाने पर
कश्मीर में सुरक्षाबलों के कड़े प्रहार से सिर छिपा रहे आतंकी अब राजौरी जिले को निशाना बनाने की फिराक में हैं। यहां गत माह एक सैन्य शिविर के पास आतंकियों ने दो लोगों की हत्या कर दी थी। नवंबर में राजौरी में एलओसी पर घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को सेना ने मार गिराया था।

 

दर्जनभर लांच पैड सक्रिय
आतंकी संगठनों ने राजौरी और पुंछ से सटे एलओसी पार करीब दर्जनभर लांच पैड सक्रिय कर दिए हैं। जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी होने से कश्मीर में आतंकियों के तकरीबन सभी घुसपैठ के रास्ते बंद हो गए हैं। ऐसे में राजौरी और पुंछ जिले में कम बर्फबारी वाले क्षेत्रों में आतंकी घुसपैठ की कोशिशें करते हैं। हालांकि सेना पूरी तरह से मुस्तैद है।

 

 

काला पठानी सूट पहने थे तीनों आतंकी, हमले के बाद जंगल में छिपे
हमले में शामिल आतंकी पहले से ही जंगल में छिपे हुए थे। रविवार को शाम होते ही आतंकी कोटरंका के घने जंगल से बाहर आए और वारदात को अंजाम देकर फिर से जंगल में छिप गए। ग्रामीणों के अनुसार, आतंकियों की संख्या तीन थी और तीनों ने काले रंग के पठान सूट डाल रखे थे और लाल रंग के बैग टांगे हुए थे। आतंकियों ने पूछ-पूछ कर हिदुओं के घरों में लोगों पर गोलाबारी की और वहां से भाग गए। कोटरंका पहले भी आतंकियों का गढ़ रह चुका है। अब फिर से इसी क्षेत्र में हमला कर यह साबित कर दिया है कि जंगल में अब भी आतंकी ठिकाने मौजूद है। इस जंगल का प्रयोग पहले आतंकी नियंत्रण रेखा से कश्मीर तक आने-जाने के लिए करते आए हैं। अब फिर से आतंकियों ने इसी जंगल से आकर नरसंहार कर दिया और आतंकी वहां से भागने में सफल हो गए।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


IPS रतन लाल डांगी मामले में नया खुलासा, महिला के पति को मिली मनचाही पोस्टिंग

By User 6 / October 24, 2025 / 0 Comments
रायपुर। IPS रतन लाल डांगी यौन उत्पीड़न मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोप लगाने वाली महिला का पति, जो सब-इंस्पेक्टर थे, 2012 में प्रमोशन पाकर एसआई बन गए थे। हैरानी की बात यह है कि एसआई होने के बावजूद...

बेमेतरा सड़क हादसे में आबकारी आरक्षक की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

By Reporter 1 / October 23, 2025 / 0 Comments
बेमेतरा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30A पर ग्राम जेवरा के पास बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक आबकारी आरक्षक की मौके पर मौत हो गई, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ...

भारत में कफ सिरप पीकर क्यों मर रहे बच्चे? WHO की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

By Reporter 1 / October 24, 2025 / 0 Comments
भारत में कफ सिरप पीने के कारण 5 साल से कम उम्र के 17 बच्चों की मौत के मामले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने विस्तृत जानकारी जारी की है। WHO ने मौतों का कारण सिरप में खतरनाक रूप से...

त्योहारों के नाम पर लूट! छठ पर घर जाना हुआ दूभर

By Reporter 1 / October 22, 2025 / 0 Comments
छठ महापर्व से पहले मुंबई में रहने वाले पूर्वांचल और बिहार के लोगों को घर जाने के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। त्योहारों के चलते मुंबई से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले हवाई टिकटों के...

मौसम का बदला मिजाज : रायपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड

By User 6 / October 20, 2025 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का सीजन अब समाप्ति की ओर है, लेकिन मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में सुबह-शाम कोहरा छा रहा है और गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम...

दिवाली 2025: दक्षिणावर्ती शंख की पूजा से मिलता है अपार धन, जानें लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि

By User 6 / October 20, 2025 / 0 Comments
दिवाली की शुभकामनाएं! दीपावली का पर्व न केवल दीपों की जगमगाहट और आतिशबाजियों की चमक का उत्सव है, बल्कि यह धन, समृद्धि और सुख-शांति की कामना का प्रतीक भी है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की...

ब्रेकिंग न्यूज: छत्तीसगढ़ में होगी बड़ी भर्ती, मुख्यमंत्री ने पाँच हजार शिक्षकों की भर्ती को दी मंजूरी

By Reporter 5 / October 24, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 24 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य शासन के वित्त विभाग ने 5000 शिक्षकों के पदों पर भर्ती...

डिजिटल सेवाओं के प्रसार में मील का पत्थर बनेगा नया सीएससी केंद्र

By User 6 / October 25, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 24 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ में डिजिटल सेवाओं के विस्तार और नागरिकों तक सरकारी योजनाओं की सहज पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-24 में सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया...

आंख फोड़ू कार्बाइड गन’ से 144 से ज्यादा घायल, 10 बच्चों की गई आंखें

By Reporter 1 / October 25, 2025 / 0 Comments
दीपावली के दौरान खुशी मातम में बदलती जा रही है। राजधानी भोपाल में ‘आंख फोड़ू कार्बाइड गन’ के इस्तेमाल से हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक 144 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें कई बच्चों की आंखों...

जशपुर में 6 से 9 नवंबर तक ‘जम्बूरी 2025’ में रोमांच, संस्कृति और परंपरा का होगा अनोखा संगम

By Reporter 1 / October 24, 2025 / 0 Comments
छत्तीसगढ़ का पर्वतीय और हरियाली से घिरा जिला जशपुर आगामी 6 से 9 नवंबर 2025 तक ‘जशपुर जम्बूरी 2025’ का आयोजन करेगा, जो प्रकृति, संस्कृति और रोमांच का अद्भुत संगम साबित होगा। चार दिन तक चलने वाले इस उत्सव में...