
हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने 11 पूर्व कांग्रेसी नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। सैलजा ने नोटिस के माध्यम से अपने ऊपर दिए गए बयान को लेकर कहा 11 पूर्व कांग्रेसी नेता दो दिनों में माफी मांगे नहीं तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी। दरअसल, छत्तीसगढ़ के 11 पूर्व कांग्रेस नेताओं को भाजपा ने हरियाणा के सिरसा में चुनावी प्रचार की जिम्मेदारी दी हुई है। इस दौरान सभी नेता सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा पर गंभीर आरोप लगाए।
भाजपाई बने कांग्रेस नेताओं ने 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन पीसीसी प्रभारी कुमारी सैलजा पर छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण को लेकर पैसे लेने के आरोप लगाए थे। इन नेताओं ने छत्तीसगढ़ के कोयला और शराब घोटाले में कुमारी सैलजा के शामिल होने का दावा भी किया था। कुमारी सैलजा का नोटिस मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व कांग्रेस नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने वीडियो जारी कर कहा कि कुमारी शैलजा जी का लीगल नोटिस प्राप्त हुआ है। हम छत्तीसगढ़ से हरियाणा के सिरसा में मोदी जी की रीति नीति का प्रचार करने आए हैं। हमारे साथ जो घटना हुई थी उसकी वास्तविकता बताने हम सिरसा आए हैं। कुमारी सैलजा हार की बौखलाहट से हमें लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस से ना तो हम डरे थे और नहीं डरने वाले हैं। हम सनातन के रक्षक हैं।
इस पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कुमारी शैलजा को मानना चाहिए की उनके संरक्षण में पार्टी में क्या हुआ। ईडी ने अपने प्रेस नोट में सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। महादेव सट्टा ऐप, कोल घोटाले के मामले को कोई नकारा नहीं जा सकता।