
अंबिकापुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण ट्रैकर एप में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज करवाई गई है। दर्ज रिपोर्ट में गड़बड़ी की शिकायत ने महिला बाल विकास विभाग में हंगामा मचा दिया है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पोषण ट्रैकर में बनाई गई रिपोर्ट में छेड़छाड़ किया जा रहा है, जिससे इन्हें नोटिस मिलने सहित अधिकारियों के फटकार भी पड़ रही है।
परियोजना अधिकारी अंबिकापुर ग्रामीण के अंतर्गत मेण्ड्रा कला सेक्टर के 31 आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ताओं ने पोषण ट्रैकर एप में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि कार्यकर्ताओं द्वारा नियमित रूप से प्रतिदिन पोषण ट्रैकर एप में बच्चों की उपस्थिति, उन्हें दिए जाने वाला आहार और अपनी उपस्थिति प्रतिदिन भरा जाता है। उनके द्वारा भरे गए संख्या में अंतर देखा जा रहा है। सवाल है कि आखिर यह गड़बड़ी कहां से हो रही है और किसके द्वारा किया जा रहा है?
कार्यकर्ताओं ने इसकी नियमित जांच की तो खुलासा हुआ। कार्यकर्ताओं का कहना है पासवर्ड या तो कार्यकर्ता के पास होता है या सीडीपीओ या डीपीओ के पास। यह गड़बड़ी रात 9:00 से 9:30 बजे के बीच की जा रही है। इससे इनका रिपोर्ट कार्ड खराब हो रहा है। खराब रिपोर्ट की वजह से वरिष्ठ अधिकारियों से डांट फटकार मिलती है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि एप में गड़बड़ी हो रही है। यह कैसे हो रही है, इसकी जांच की जाएगी। उनके द्वारा इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया गया।