
दंतेवाड़ा, 2024 – दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल पहाड़ी में एनएमडीसी द्वारा निर्मित एन-1 बी डेम अत्यधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना से निचली बस्तियों में जल भराव हो गया है और कई घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
किरंदुल के गाटर पुलिया और सीएससी सेंटर के पास भी भारी बारिश के कारण जल जमाव हो गया है। प्रशासन ने जेसीबी मशीनों की मदद से रोड की साफ-सफाई कराई है और निचली बस्तियों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। प्रशासन मौके पर तैनात होकर रेस्क्यू कर रहा है और प्रभावित परिवारों को मंगल भवन में ठहराया जा रहा है।
इस दौरान ट्यूशन पढ़ने जा रहे बच्चों को, जो बाढ़ की चपेट में आ गए थे, सुरक्षित रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है और बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के समीप रहने वाले लोगों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट होने की हिदायत दे रहा है।
देखें विडियो:
https://x.com/eKhabriTweets/status/1815044794500202522?t=84nXkvtZgRgtT_NdqsHaMw&s=19