
बिलासपुर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर तारबहार क्षेत्र में फिलीस्तीन का झंडा लहराए गए। हिंदू संगठनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने झंडों को उतरवा भी दिया। मगर, मामले ने तुल पकड़ लिया। इसने शहर की कानून व्यवस्था को लेकर अहम सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
बिलासपुर के तारबहार की मुख्य सड़क पर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के दिन फिलिस्तीन के झंडे लहरा दिए गए। इसे देख कर हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए एसपी से मामले की शिकायत की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए। झंडे को शांतिपूर्ण तरीके से उतरवा लिया। उसके बाद मामला शांत होता दिखाई दिया, लेकिन सुबह मामला तब तूल पकड़ने लगा। जब हिंदू संगठन के लोग कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए तारबहार थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर दिया।
हिंदू संगठन के लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए शहर में पीएफएल के स्लीपर सेल एक्टिव होने का आरोप भी लगाया। दूसरी और पुलिस ने 16 संदेशों को हिरासत में लेकर मामले पूछताछ शुरू की। संदेशों को हिरासत में लेने के बाद उनके परिजन भी थाने पहुंच गए जहां दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। एक पक्ष जहां आरोपी की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर वहां खड़ा रहा। वहीं, दूसरा पक्ष बच्चों से गलती हो जाने और अपराध की जानकारी न होने की बात कहते नजर आए।