
सारंगढ़-बिलाईगढ़।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने यमराज के वेशभूषा में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा जागरूकता मंत्र दिया।पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत यातायात नियमों के संबंध में जानकारी और जागरूकता अभियान चलाने सभी थाना और चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है। कोतवाली सारंगढ पुलिस की ओर से आज 29 जनवरी को सारंगढ शहर में वाहन चालकों को यमराज के वेशभूषा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।