
रायपुर। रविवार तड़के आरंग के पारागांव स्थित नेशनल हाईवे 53 पर कोयले से भरे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने जिप्शम से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में ट्रेलर का चालक जिंदा जल गया। जिप्शम से भरे ट्रक का टायर फटने के कारण ड्राइवर और खलासी गाड़ी से बाहर निकल गए थे, तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और ट्रेलर का चालक भीषण आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं, जिप्शम से भरे ट्रक के चालक और खलासी को मामूली चोटें आई हैं।