
रायपुर : राजधानी रायपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जोरा ब्रिज पर एक तेज रफ्तार 12 चक्का ट्रक ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस रोड में गिर गया। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन ट्रक चालक घायल हो गया है। चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल ट्रक चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद पुलिस ने बताया कि हादसा गंभीर लापरवाही का परिणाम था, और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के जोरा ब्रिज के पास हुई। हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने जल्द ही क्लियर किया। इस दुर्घटना ने एक बार फिर ट्रक चालकों की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं, जिनकी वजह से इस तरह के हादसों की संभावना बनी रहती है।