
अंकिता लोखंडे ने हाल ही में फैंस के साथ अपने गुड़ी पड़वा सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो ट्रेडिशनल अवतार में पूजा करती दिखी। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस अपने काम के साथ ट्रेडिशन को भी अच्छे से निभाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस गुड़ी पाड़वा सेलिब्रेट करती दिखी। इसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की हैं। पूरे देश में नवरात्रि के साथ गुड़ी पाड़वा भी सेलिब्रेट किया जा रहा है। ऐसे में कई सेलेब्स अपने घरों में पूजा करते दिखे। वहीं अंकिता लोखंडे ने भी अपने सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई। तस्वीरों में एक्ट्रेस सजधज कर पूजा करती हुई दिखाई दी। अंकिता लोखंडे ने ग्रीन और रेड कलर की साड़ी पहनी है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने गोल्ड की ज्वेलरी कैरी की हुई है। उनका ये लुक देखते ही बन रहा था।
अंकिता ने गुड़ी पाड़वा की पूजा अपने घर की बालकनी में की है। एक्ट्रेस ने माथे पर तिलक और हाथों में चूड़ियां पहनकर अपना लुक पूरा किया है। एक्ट्रेस ने ये पूजा अपनी मां और नानी के साथ मिलकर की है। तस्वीरों पर एक्ट्रेस के फैंस बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं और त्योहार की बधाई भी दे रहे हैं। अंकिता ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, ‘गुड़ी पाड़वा की सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई।’ तस्वीरें अपलोड होते ही वायरल होने लगी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता लोखंडे इन दिनों टीवी कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रही हैं। शो में उन्होंने अपने पति के साथ हिस्सा लिया है।