सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे देश को सकते में डाल दिया है. सुशांत की मौत के बाद अब एक बार फिर मेंटल हेल्थ को लेकर बहस छिड़ गई है. हाल ही में फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट के एक बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है. टाइम्स नाउ से बात करते हुए मुकेश भट्ट ने बताया कि वो दो बड़ी फिल्मों में सुशांत के साथ काम करने वाले थे लेकिन डेट्स की वजह से ऐसा मुमकिन नहीं हो सका.
मुकेश भट्ट ने कहा कि उन्हें पहले ही आभास हो गया था कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ ऐसा कुछ सकता है. उन्होंने कहा कि उन्हें सुशांत में परवीन बॉबी जैसी बेचैनी और लक्षण दिखाई देने लग गए गए थे. मुकेश भट्ट ने कहा, ”मैं सुशांत से करीब डेढ़ साल पहले मिला था. तब उससे बात करते हुए मुझे ऐसा लगा कि कुछ सही नहीं है. वो मुझसे बात करते हुए भी मेरे साथ नहीं था. कहीं खोया सा था. मैंने उस दौरान उससे पूछा भी क्या वो ठीक है तब उसने कहा कि वो ठीक है.”
मुकेश भट्ट ने बताया कि उन्होंने इस सब के बारे महेश भट्ट से भी बात की थी और कहा था कि उन्हें सुशांत की चिंता है. इतना ही नहीं मुकेश भट्ट ने बताया कि वो फिल्म ‘सड़क 2’ में सुशांत के साथ काम करना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका. उन्होंने ये भी बताया कि वो इससे पहले फिल्म आशिकी 2 में सुशांत के साथ काम करना चाह रहे थे लेकिन डेट्स की वजह से वो काम नहीं कर सके.
अब मुकेश भट्ट के इसी बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है. सिंगर बाबुल सुप्रियो ने मुकेश भट के बयान पर अपनी आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”आपसे ये सुनकर बुरा लग रहा है मुकेश भट्ट जी. आप दोस्त हैं लेकिन आपका ये कहना कि आपको ये पहले दिखाई दे रहा था और इससे सरप्राइज्ड नहीं हैं. आपने उसे फिल्म आशिकी 2 और सड़क 2 प्रोफेशनल कारणों से नहीं दी. ठीक है, लेकिन दुखद है कि आपको पता था और आपने उसके लिए कुछ नहीं किया.”
Babul Supriyo
✔@SuPriyoBabul
Feeling distressed to hear u say this MukeshBhattji•U r a friend but hw can U say so nonchalantly that u r not surprised-u saw it coming!U may not hv given him #Sadak2#Ashique2 for professional reasons, fair enough, but it’s SAD that u didn’t act&help him as a fatherly figurehttps://twitter.com/TimesNow/status/1272110212690751489 …
TIMES NOW
✔@TimesNow
While talking to Sushant, I’ve felt that Sushant was a very disturbed soul. There was something in him which I felt that he was not connected: Mukesh Bhatt, Film Producer tells TIMES NOW. | #SushantNoMore
सोने-चांदी के दामों में सप्ताहभर में भारी गिरावट हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार सर्राफा बाजार में हफ्ते की शुरुआत सोना 59,104 रुपये पर था, जो 30 सितंबर को 57,719 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।...
मुख्यमंत्री आवास योजना की पहली ही सूची में कांग्रेस नेताओं और उनके परिजनों का नाम सामने आया है। यह सूची भाजपा के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू और अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने जारी...
नॉर्थ कोरिया ने परमाणु क्षमता को बढ़ाने की नीति को संविधान में शामिल कर लिया है। इसके साथ ही तानाशाह किम जोंग ने अमेरिका के उकसावे को रोकने के लिए परमाणु हथियार के प्रोडक्शन को बढ़ाने की भी घोषणा की।...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा पलटवार किया है। मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर में झूठ परोसकर चले गए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने धान खरीदी पर बोनस देने में प्रतिबंध लगा दिया...
ट्रैफिक में फंसी एक एंबुलेंस को रास्ता दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद मंच पर खड़े हो गए। उन्होंने कार्यक्रम रोककर एंबुलेंस को ट्रैफिक से निकालवाया और वापस आकर मंच पर बैठे। दरअसल, रायपुर के त्यापारा के नए मार्केट...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप अपनी सेहत की समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे और आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे। आप परिवार में छोटे बच्चों के...
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक 30 सितंबर यानी आज होगी। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले यह बैठक नई दिल्ली में होगी। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश और राजस्थान के उम्मीदवारों...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री जी ने सार्वजनिक तौर पर सच बोल दिया तो कांग्रेस में नीचे से ऊपर तक तूफान खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में हकीकतों को छुपाया नहीं जा सकता।...
मेष राशि : आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए किसी नई डील को लेकर आ सकता है। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और ससुराल पक्ष से भी आपको धन लाभ मिलता...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको अच्छे लाभ की संभावना बनती दिख रही है। विभिन्न मामले आपके पक्ष में रहेंगे। आर्थिक मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको आज एक से...