
चालू कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार 27 मई को शेयर मार्केट का कारोबार काफी मंदा रहा है। आज के प्री ओपनिंग सेशन में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक खतरे के लाल निशान के साथ खुले थे। शुरूआती सौदों में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने के लिए मिल रही है।
आज के शुरूआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 400 अंक नीचे गिर गया है, जबकि एनएसई का निफ्टी भी गिरकर 24900 अंकों के भी निचले स्तर पर आ गया था। हालांकि हफ्ते की शुरूआत काफी बेहतर रही थी, क्योंकि ये पॉजिटिव रुख के साथ खुला था। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही तकरीबन 0.5 प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी।