
रायपुर, 06 जून 2025।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने प्रधानमंत्री को केंद्र सरकार के सफल 11 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दीं और नेतृत्व को आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक बताया।
मुख्यमंत्री ने अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री की दी गई गारंटी को पूरी निष्ठा से जमीन पर उतार रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, जिनका असर जमीनी स्तर पर साफ नजर आ रहा है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को नक्सल उन्मूलन की दिशा में हो रही प्रगति की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि बस्तर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब शांति और सुरक्षा का वातावरण बन रहा है और विकास के नए रास्ते खुल रहे हैं। सुरक्षाबलों के साहस और प्रयासों के चलते इन क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट की सराहना की और राज्य में विकास कार्यों को और गति देने के लिए सहयोग और मार्गदर्शन देने का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का सान्निध्य ‘विकसित छत्तीसगढ़’ और ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में प्रेरणा देता है।