रायपुर। सेंट्रल जेल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी रहे के.के. श्रीवास्तव की फरारी में मदद करने वाले कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर जेल में जानलेवा हमला हुआ है। हमलावर भी जेल में ही बंद विचाराधीन कैदी हैं।
सूत्रों के मुताबिक, हमले के पीछे किसी कांग्रेस नेता का हाथ हो सकता है जो पूर्व में धोखाधड़ी के आरोप में जेल की सजा काट चुका है। के.के. श्रीवास्तव पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है। उन्होंने स्मार्ट सिटी समेत कई सरकारी विभागों में टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की थी।
शिंदे पर श्रीवास्तव को छिपाने और फरार करवाने में मदद का आरोप है। पुलिस जांच में शिंदे के बैंक खाते में करोड़ों के ट्रांजेक्शन की पुष्टि हुई है।
फिलहाल शिंदे खुद ठगी के मामले में जेल में बंद है। जानकारी के अनुसार विचाराधीन कैदी रोहित तांडी और चंदन सोनी ने उस पर धारदार कटर से हमला किया, जिससे उसके गाल और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और इलाज मेकाहारा में जारी है।
बताया जा रहा है कि के.के. श्रीवास्तव तंत्र-मंत्र में लिप्त थे और कई सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर वहां आश्रम बना चुके थे। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तंत्र-साधना के लिए श्रीवास्तव से लगातार संपर्क में रहते थे।









