
चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट घोषणा पत्र जारी होने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। इस बीच तियानजिन से आई एक तस्वीर ट्रंप को टेंशन देने वाली है।
एससीओ समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही कार में निकले। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। दोनों नेता ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने कार में सफर की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की है।
यह वार्ता तियानजिन के होटल रिट्ज कार्लटन में होनी है। इसमें दोनों नेता अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे हैं। पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से रूसी तेल खरीद को लेकर भारत पर दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए भारत पर पेनल्टी के तौर पर 25% अतिरिक्त टैरिफ भी लगाया गया है और भारतीय व्यापारियों को कुल 50% टैरिफ सामना करना पड़ रहा है।