
रायपुर, 07 सितम्बर 2025। जिले के अभनपुर विकासखंड के ग्राम छछानपैरी में आज राजस्व सचिव रीना बाबा साहब कंगाले ने डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर नम्रता जैन, कीर्तिमान सिंह, एसडीएम रवि सिंह और तहसीलदार सीता शुक्ला मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान सचिव ने खेतों का अवलोकन करते हुए कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसके माध्यम से किसानों की वास्तविक फसल का सटीक रिकॉर्ड तैयार होगा। इससे फसल बीमा, मुआवजा और अन्य केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक समय पर पहुंच सकेगा।
राजस्व सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वेक्षण कार्य पूरी पारदर्शिता और शुद्धता के साथ हो। साथ ही किसानों को सर्वे प्रक्रिया की सही जानकारी दी जाए, ताकि वे इसका पूरा लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि डिजिटल तकनीक से सर्वेक्षण प्रक्रिया अधिक भरोसेमंद बनेगी और किसानों के लिए यह फायदेमंद साबित होगी।