
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के पठा गांव के पास शिक्षकों से भरा एक ऑटो रिक्शा पलट गया, जिसमें एक महिला शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब छह शिक्षक ऑटो रिक्शा में सवार होकर सुंदरपुर स्कूल जा रहे थे। पठा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उनके ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भयानक था कि एक महिला शिक्षिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अन्य पांच शिक्षकों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से एक का हाथ फ्रैक्चर होने की खबर है। हादसे में घायल शिक्षिका नीतू तिवारी ने बताया, हम लोग सुंदरपुर स्कूल जा रहे थे।
संकुल से निकलने के बाद अचानक पीछे से किसी बड़े वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक मैडम की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य का हाथ टूट गया। घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। कोतवाली थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर अज्ञात वाहन और चालक की तलाश कर रही है।