रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रायपुर स्थित नवनिर्मित ब्रह्मकुमारी ध्यान केंद्र में बने शांति शिखर भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि आज का दिन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि छत्तीसगढ़ अपने स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ ही झारखंड और उत्तराखंड भी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहे हैं। उन्होंने इन तीनों राज्यों सहित अन्य राज्यों के निवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी।
मोदी ने कहा कि “राज्य के विकास से देश का विकास” — इसी मंत्र पर केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कार्य कर रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब सभी राज्य सतत प्रगति करेंगे, तभी भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ सकेगा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ब्रह्मकुमारी संगठन के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा और राष्ट्रीय एकता के भाव से सराबोर रहा।










