रायपुर:राजधानी के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर अमलीडीह स्थित पुलिस कालोनी के पास एक खाली प्लाट में 17 वर्षीय किशोरी हत्या कर शव को फेक दिया गया। दुष्कर्म कर वारदात को अंजाम देने की आशंक जताई जा रही है। तीन दिन से लापता चल रही इस किशोरी की खोज में स्वजन कर रहे थे। वहीं पुलिस भी लगातार जांच कर रही थी। लेकिन शनिवार को उसका शव मिला है।मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के समय एक बकरी चराने वाले युवक की नजर खाली प्लाट में पड़े शव पर पड़ी। घबराए युवक ने तुरंत पुलिस कालोनी में मौजूद स्टाफ को इसकी सूचना दी। पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचे और घटना की गंभीरता देखते हुए राजेंद्र नगर थाना पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस एवं फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की। प्लाट के चारों तरफ से घास-फूस और झाड़ियों को हटाकर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस के मुताबिक शव की हालत देखकर यह स्पष्ट है कि किशोरी की हत्या की गई है। उसके शरीर पर कई जगह चोटों के निशान मिले हैं। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले मारपीट कर हत्या की और फिर शव को इस सुनसान प्लाट में फेंक दिया।









