
रायपुर। शासकीय देशी मदिरा दुकान हीरापुर से सात लाख का गबन करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी कें अनुसार राजधानी-थाना कबीर नगर के अपराध क्रमांक 226/ 2020 धारा 408 भारतीय दंड विधान के आरोपी अरुतेश ठाकुर द्वारा दिनांक -01/11/ 2020 से दिनांक -27 /11/ 2020 के मध्य थाना क्षेत्र के शासकीय देशी मदिरा दुकान हीरापुर में सुपरवाइजर के पर पर रहते हुए शासकीय विदेशी मदिरा बिक्री के करीब सात लाख रुपए का गबन का तीन महीने से फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।










