
रायपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा है। ऐसे में लोगों को जरूरत का सामान खरीदने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं सामान की कालाबाजारी चरम पर है। शराब दुकानें में इस दौरान बंद हैं, लेकिन अब शराब प्र्र्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ सरकार अब शराब की आॅनलाइन डिलेवरी करने जा रही है। यह डिलेवरी 10 मई से शुरू कर दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में अब शराब की आॅनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। बाकायदा इसकी होम डिलीवरी होगी। शनिवार देर रात सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए। सोमवार से यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि प्रदेश में सैनिटाइजर पीने और जहरीली शराब पीने की वजह से कुछ लोगों की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। शराब आॅनलाइन बुकिंग के जरिए ही मिलेगी। फिलहाल दुकानें नहीं खोली जाएंगी। पिछले लॉकडाउन में भी हमने यह प्रयोग किया था।