
नई दिल्ली। इस हफ्ते होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने आवास पर अहम बैठक करने वाले हैं। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य शीर्ष मंत्री और पार्टी के नेता शामिल होंगे। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल भी मंगलवार को बैठक में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल का विस्तार इसी हफ्ते होने की संभावना है। कैबिनेट विस्तार को लेकर पीएम मोदी ने अमित शाह, जेपी नड्डा सहित अन्य वरिष्ठ मंत्रियों और बीजेपी नेताओं के साथ कई बैठकें की हैं. सूत्रों ने कहा कि जेडीयू और एलजेपी के पारस गुट जैसे प्रमुख सहयोगियों को इस विस्तार में शामिल किए जाने की संभावना है.