
बस्ती। धोखाधड़ी के अजग-गजब मामले सामने आते हैं। अब यूपी के बस्ती जिले में मनरेगा योजना में बड़ी धांधली सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि अधिकारियों की मिलीभगत से मुर्दों को भी मनरेगा के तहत रोजगार दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत सदस्य राजेश कुमार ने खंड विकास अधिकारी कूदरहा और मुख्य विकास अधिकारी से मामले की शिकायत कर जांच की मांग की है। ग्राम पंचायत सदस्य राजेश कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि कोप ग्राम प्रधान ने एक मुर्दे को काम दिलावने के नाम पर पैसा लूट लिया। एक साल पहले मर चुके बच्चू लाल के नाम पर मनरेगा के तहत 14 दिन का काम दिखाकर 2856 रुपये ग्राम प्रधान ने हड़प लिए। प्रधान पर लालगंज सरहद से कटिया सरहत तक मिट्टी के काम के बहाने भी पैसा हड़पने का आरोप है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि ये काम सिर्फ कागजों में ही दिखाया गया है. असल में कोई काम हुआ ही नहीं है।