स्नैपचैट, स्पाटीफाई और अल्फाबेट के गूगल क्लाउड जैसे कई इंटरनेट मीडिया एप में वैश्विक स्तर पर कुछ समय के लिए तकनीकी बाधा आ गई। इससे नाराज 50 हजार से ज्यादा यूजर ने डाउनडिटेक्टर पर अपनी परेशानी दर्ज करवाई।
गूगल ने कहा कि इंटरनेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर डाट काम पर यूजर की शिकायतों के बाद शीघ्र ही क्लाउड नेटवर्किंग में आई तकनीकी खामी को दूर कर लिया गया था। एट्सी, स्पाटीफाई व स्नैप इंक क्लाउड नेटवर्किंग के क्लाइंट हैं।
स्पाटीफाई ने कहा था कि कुछ दिक्कतों के बारे में उसे जानकारी मिली थी, जिसे दूर किया गया। हालांकि, इससे पहले 50 हजार से ज्यादा यूजर परेशानियों के बारे में डाउनडिटेक्टर पर शिकायत दर्ज करवा चुके थे। स्नैपचैट ने भी समस्या को लेकर ट्वीट किया था, ‘एप के इस्तेमाल में बड़ी संख्या में यूजर को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हम उसे दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।” हाल ही में मेटा (फेसबुक) के राउटर के संयोजन में बदलाव के कारण फेसबुक व अन्य एप करीब छह घंटे तक बाधित रहे थे।









