भारतीय अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को एक पत्रकार से मिली धमकी पर पूर्व क्रिकेटरों ने नाराजगी जाहिर की। साहा ने टि्वटर पर उस पत्रकार से बातचीत के कुछ स्क्रीनशाट शेयर करते हुए लिखा था कि भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद एक तथाकथित सम्मानित पत्रकार से मुझे यही सामना करना पड़ता है। पत्रकारिता कहां चली गई है। शेयर किए गए स्क्रीनशाट में लिखा था कि मेरे साथ एक इंटरव्यू करेंगे। यदि आप लोकतांत्रिक बनना चाहते हैं, तो मैं दबाव नहीं डालूंगा। उन्होंने केवल एक ही विकेटकीपर चुना। कौन सर्वश्रेष्ठ है। आपने 11 पत्रकारों को चुनने की कोशिश, जो मेरे हिसाब से सही नहीं है। उन्हें चुने जो ज्यादा मदद कर सके। आपने काल नहीं किया। मैं अब आपका कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इस बात को हमेशा याद रखूंगा। मालूम हो कि साहा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी।
पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने साहा के समर्थन में टि्वटर पर लिखा, ‘काफी दुखी हूं। न तो वह आदर का पात्र है और न ही पत्रकार, बस चमचागिरी। मैं आपके साथ हूं रिद्धि।” वहीं, पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘उसका नाम बताओ दोस्त।” उधर, पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने लिखा, ‘जब बात बीसीसीआइ या क्रिकेटरों की होती है, तो हम सभी पत्रकारों से बहुत सारे सूत्र सुनते हैं। क्या कोई एक सूत्र बता सकता है कि साहा को धमकी देने वाला यह तथाकथित पत्रकार कौन है?”