
नारायणपुर: राजधानी रायपुर में माओवादी विरोधी रणनीति को लेकर चल रही उच्चस्तरीय बैठक के बीच बस्तर से सुरक्षाबलों को एक और सफलता मिली है। नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमावर्ती अबूझमाड़ पहाड़ियों में शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक महिला माओवादी को मार गिराया। मौके से उसका शव व हथियार बरामद कर लिया गया है।नारायणपुर एसपी राबिन्सन गुरिया ने बताया कि 10–15 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर गुरुवार को दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की संयुक्त टीम अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ करीब दो से तीन घंटे तक चली। इसके बाद घटनास्थल से एक महिला माओवादी का शव मिला। क्षेत्र में अभी भी सुरक्षाबलों की सर्चिंग जारी है और जवानों के लौटने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।