
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दोस्त को शादी का कार्ड न देना दूल्हे को भारी पड़ गया। दूल्हे के दोस्त ने ऐसा कांड किया कि शादी के शोरगुल की बीच सन्नाटा छा गया और बारात जाने के बजाय रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। दरअसल, दूल्हे के दोस्त ने शादी समारोह में हंगामा खड़ा किया और जमकर गाली गलौज की। जब दूल्हे के पिता ने उसके दोस्त को समझाने का प्रयास किया तो उसने गोली चला दी।यह पूरा मामला जिले के ट्रोनिका सिटी के मंडोला इलाके का है। जहां, आसरा सोसाइटी में दीपाशु नाम के युवक की 22 मार्च को शादी होने वाली थी। शादी से पहले घर में सारे मेहमान आ गए और हल्दी की रस्म चलने लगी। परिजन और रिश्तेदार खुशी से झूम रहे थे। इस दौरान दीपांशु का दोस्त वंश अपने कुछ साथियों के साथ वहा पहुंचा। बताया जा रहा है कि दीपांशु ने अपने दोस्त तरूण और वंश को शादी का कार्ड नहीं दिया था। जिसके कारण वंश दीपांशु से नाराज था।