
बीजापुर। लगातार ग्रामीणों की हत्या के बाद जवान एक्शन मोड में हैं। कल जहां अबूझमाड़ में 7 नक्सलियों को फोर्स ने ढेर कर दिया था वहीं आज भी बासागुड़ा थानाक्षेत्र के नेंद्रा के के जंगलों में 2 नक्सली ढेर कर दिए गए। अभी भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है।. अभी भी दोनों तरफ से रुक रुक कर फायरिंग हो रही। CRPF, DRG और बस्तर फाइटर्स के जवानों की संयुक्त टीम निकली है एंटी नक्सल ऑपरेशन पर. बासागुड़ा थानाक्षेत्र के नेंद्रा के जंगलों में अभी भी मुठभेड़ जारी है।
