हिंदी सिनेमा के उभरते हुए कलाकार सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे. उन्होंने बांद्रा के अपने घर के कमरे में आज फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुशांत के निधन की खबर जैसे ही बाहर आई हर कोई हैरान रह गया. सुशांत की बहन नीतू सिंह भी अपने भाई के यूं चले जाने से सदमे में हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सुशांत के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी बहन भी पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ प्रोड्यूसर और उनके दोस्त संदीप सिंह मौजूद रहे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह की जब से तबीयत खराब हुई, तभी से उनकी बहन नीतू उनकी देखभाल के लिए मुंबई में ही रहती हैं. अब जब सुशांत ने दुनिया छोड़ दी तो उनकी बहन सदमे में हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
मुंबई जोन 9 के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत जाहिर तौर पर फांसी के कारण हुई है लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनकी मौत का सही कारण बता सकती है. अभी तक हमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सुशांत सिंह राजपूत बेहद ज़िंदादिल इंसान माने जाते थे. उनकी फराख दिली से भी हर कोई बखूबी वाकिफ था. सुशांत 21 जनवरी 1986 को बिहार के छोटे से गांव मल्डीहा गांव में पैदा हुआ थे, जोकि पुर्णिया ज़िले में पड़ता है.
सुशांत चार बहनों के एकलौते भाई थे. उनकी एक बहन और मां का पहले ही निधन हो चुका है. सुशांत के पिता पटना में रहते हैं और इस खबर के आने के बाद से वो भी सदमे में हैं.
34 साल के सुशांत सिंह राजपूत ने छोटे परदे से अपना करियर शुरू किया था. उन्हें सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से बड़ी पहचान मिली.
बाद में सुशांत ने फिल्मों का रुख किया और ‘काई पो चे’ से अपना डेब्यू किया. फिल्म कामयाब रही थी. अपने सात साला करियर में उन्होंने 11 फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म ‘छिछोरी’ थी.