चीन और अमेरिका में रिश्ते बिगडऩे का सिलसिला जारी है। आज ताजा घटनाक्रम में अमेरिका चीनी एयरलाइंस को बैन किए जाने की तैयारी में है। इस संबंध में सारी योजना तैयार कर ली गई है और किसी भी समय इसका ऐलान किया जा सकता है। दरअसल चीन न यूएस एयरलाइंस के परिचालन को स्थगित किया गया है। दोनों देशों में कोरोना को लेकर संबंध काफी बिगड़ चुके हैं। इन दिनों चीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का गुस्सा और जलन सातवें आसमान पर है। कोरोना के बहाने वो इसका खुलकर इज़हार कर रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप चीन को घेरने का कोई भी मौका जाने नहीं देना चाह रहे हैं। चीन भी कोरोना के मामले में ऐसा फंसा है कि उसे इससे बच निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। अमेरिका ने साफ तौर पर कह दिया है कि चीन को कोरोना की कीमत चुकानी पड़ेगी। इतना ही नहीं ट्रंप प्रशासन ने तो चीन को सबक सिखाने के लिए पूरी योजना तैयार कर ली है।
चीन के प्रधानमंत्री ली किकियांग ने कहा है कि दोनों देशों को अपनी असहमतियों को दूर करना चाहिए और एक-दूसरे के ‘मुख्य हितों’ का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने ट्रंप प्रशासन को चेतावनी दी कि दोनों बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को पटरी से उतारने के प्रयास से किसी का भी भला नहीं होगा और पूरी दुनिया को नुकसान होगा।