
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। कोसाबाड़ी गांव में 8 साल की मासूम बच्ची का अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया। बच्ची अपनी मां और परिवार के साथ घर के आंगन में सो रही थी, जब यह वारदात हुई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है।
बच्ची की मां पुष्पा गोस्वामी ने बताया कि रात करीब 2 बजे उनकी नींद खुली तो बेटी बिस्तर पर नहीं थी। परिवार ने आसपास तलाश की, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। बच्ची के चाचा खिलावन गिरी ने बताया कि घटना के वक्त आंगन में बच्ची अपनी मां और विकलांग पिता के साथ सो रही थी।
परिवार के अन्य बच्चे घर के दूसरे हिस्से में थे। लोरमी डीएसपी मयंक तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मुंगेली एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर एक विशेष टीम बच्ची की तलाश में जुटी है। पुलिस आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।